हवाई द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट

प्रश्न-हाल ही में हवाई द्वीप में स्थित किस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ जिसके कारण इस देश में आपातकाल की घोषणा की गई?
(a) किलायूए
(b) मोनालोआ
(c) कोहला
(d) मौना की
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2018 को अमेरिका में हवाई द्वीप में स्थित किलायू (Kilauea) ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ।
  • यह ज्वालामुखी बिग आईलैंड पर वाहोआ शहर के निकट स्थित है।
  • 4 मई, 2018 को इसमें विस्फोट होने के बाद वहां आपातकाल की घोषणा कर दी गई।
  • इस विस्फोट से वातावरण में सल्फर डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई है।
  • स्थानीय और केंद्रीय प्रशासन द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में ही इस ज्वालामुखी के विषय में अलर्ट जारी कर दिया गया था।
  • विस्फोट से लीलानी राज्य सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।
  • अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमान पर 6.9 मापी गई।
  • इससे पूर्व वर्ष 1924 में इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था।

संबंधित लिंक
https://www.forbes.com/sites/trevornace/2018/05/07/hawaii-volcano-erupts-rivers-of-lava-pour-through-neighborhoods/#7412f7e36b5f
https://news.nationalgeographic.com/2018/05/hawaii-kilaueau-volcano-eruption-science-spd/