भारत का 100वां कार्यात्मक हवाई अड्डा

प्रश्न-भारत का 100 वां कार्यात्मक हवाई अड्डा होगा-
(a) मोपा हवाई अड्डा
(b) पाक्योंग हवाई अड्डा
(c) सबरीमाला हवाई अड्डा
(d) दुर्गापुर हवाई अड्डा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 मई, 2018 को को सिक्किम के पाक्योंग हवाई अड्डे को परिचालन प्रारंभ करने हेतु लाइसेंस प्राप्त हुआ।
  • यह देश का 100वां कार्यात्मक हवाई अड्डा होगा।
  • इस आवाई अड्डे पर जून, 2018 में परिचालन शुरू किया जाना है।
  • वर्तमान में सिक्किम भारत का एकमात्र राज्य है, जहां कोई हवाई अड्डा नहीं है।
  • परिचालन प्रारंभ होने के बाद एयरलाइन स्पाइसजेट नागर विमानन मंत्रालय की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत कोलकाता से सिक्किम स्थित इस हवाई अड्डे के लिए उड़ानें शुरू करेगी।
  • उड़ान योजना के तहत विमानन नेटवर्क में 25 हवाई अड्डे जोड़े गए है, 13 हवाई अड्डों को अपग्रेड किया जा रहा है।
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अक्टूबर, 2016 में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) को लांच किया गया था।
  • इसका उद्देश्य टियर-2 और टियर-5 शहरों में निवासरत आम लोगों के लिए उड़ान की सुविधा मुहैया कराना है और क्षेत्रीय विमानन बजार को विकसित करना है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/sureshpprabhu?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Fnews%2Bworld%2Bhindi-epaper-newsworh%2Fsikkim%2Bme%2Bshuru%2Bhoga%2Bdesh%2Bka%2B100va%2Beyaraport%2Bviman%2Bsevao%2Bke%2Blie%2Bmila%2Blaisens-newsid-87190706
http://www.ptinews.com/news/9705986_Strategic-airport-in-Sikkim-to-be-inaugurated-soon.html
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/news+world+hindi-epaper-newsworh/sikkim+me+shuru+hoga+desh+ka+100va+eyaraport+viman+sevao+ke+lie+mila+laisens-newsid-87190706