उत्तर प्रदेश में देश के सबसे बड़े इनक्यूबेटर की स्थापना

प्रश्न-उत्तर प्रदेश सरकार कहां पर देश के सबसे बड़े इनक्यूबेटर की स्थापना करेगी?
(a) नोएडा
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) आगरा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई, 2018 को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग एवं लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा ‘लखनऊ ऐज ए स्टार्ट-अप हब’ विकसित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन, लखनऊ में किया गया।
  • इस कार्यशाला में आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव सरन ने जानकारी प्रदान की कि प्रदेश सरकार लखनऊ में देश के सबसे बड़े इनक्यूबेटर की स्थापना करेगी।
  • सरकार द्वारा भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की सहायता से 1000 करोड़ रुपये की राशि से स्टार्ट-अप फंड की स्थापना की गई है, जो एक प्रमुख निधि एजेंसी के रूप में कार्य करता है।
  • वित्त वर्ष 2018-19 हेतु स्टार्ट-अप के लिए राज्य सरकार द्वारा 250 करोड़ रुपये की धनराशि बजट में आवंटित की गई है।
  • प्रदेश सरकार राज्य के सभी 18 डिवीजनों में स्टार्ट-अप कार्यशालाएं आयोजित करेगी।
  • नए स्टार्ट-अप्स का मार्गदर्शन करने हेतु 100 सलाहकारों का एक पैनल गठित किया गया है।

संबंधित लिंक
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/shagun+news-epaper-shagun/lakhanau+ko+startaap+hab+me+badalane+ja+rahi+hai+yupi+sarakar-newsid-87252207