स्विस बैंकों में जमा धन पर स्विस नेशनल बैंक द्वारा आंकड़े जारी

प्रश्न-जून, 2019 में विश्व भर के ग्राहकों द्वारा ‘स्विस बैंकों में जमा कराए गए धन पर स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक द्वारा आंकड़े जारी किए गए। स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा रखे जाने वाले धन के मामले में भारत कौन-से स्थान पर है?
(a) 75वें
(b) 70वें
(c) 74वें
(d) 80वें
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक द्वारा विश्व भर के ग्राहकों द्वारा स्विस बैंकों में जमा कराए गए धन से संबंधित आंकड़े जारी किए गए।
  • इस सूची में ब्रिटेन को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • वर्ष 2018 के अंत तक ब्रिटेन के निवासियों या कंपनियों ने स्विस बैंकों में जमा कराए कुल विदेशियों के धन का लगभग 26 प्रतिशत जमा किया है।
  • ब्रिटेन के बाद इस सूची में अमेरिका दूसरे, वेस्टइंडीज तीसरे, फ्रांस चौथे तथा हांगकांग पांचवें स्थान पर रहे।
  • उल्लेखनीय है कि शीर्ष पांच देशों द्वारा स्विस बैंकों में जमा कराया गया कुल धन विदेशियों द्वारा जमा कराए गए धन के 50 प्रतिशत से अधिक है।
  • स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा रखे जाने वाले धन के मामले में भारत का 74 वां स्थान रहा।
  • विगत वर्ष इस सूची में भारत का 73वां स्थान था।
  • विश्व भर के लोगों ने जितना धन स्विस बैंकों में जमा कराया है उसका मात्र 0.07 प्रतिशत धन ही भारतीयों का वहां जमा है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/money-in-swiss-banks-india-ranked-74/article28235937.ece
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/indians-money-in-swiss-banks-at-second-lowest-level-in-2-decades/article28190584.ece
https://www.indiatoday.in/india/story/india-drops-down-to-74th-rank-in-money-parked-in-swiss-banks-uk-maintains-top-spot-1559165-2019-06-30