स्वदेश दर्शन योजना के तहत परियोजनाओं की स्वीकृति

Cabinet approves release of funds for projects of Swadesh Darshan Scheme
प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वदेश दर्शन योजना के तहत वर्ष 2019-20 के दौरान नई परियोजनाओं हेतु कितनी धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई?
(a) 1854.67 करोड़ रुपये
(b) 1665.75 करोड़ रु.
(c) 1358.47 करोड़ रु.
(d) 1442.32 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 24 दिसंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वदेश दर्शन योजना के तहत वर्ष 2018-19 के दौरान स्वीकृत 10 परियोजनाओं के लिए 627.40 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • इसके अतिरिक्त उक्त योजना के तहत वर्ष 2019-20 के दौरान स्वीकृत की जाने वाली नई परियोजनाओं के लिए 1854.67 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी प्रदान की गई।
  • ध्यातव्य है कि बजट 2014-15 की घोषणा के अनुपालन में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जनवरी, 2015 में स्वदेश दर्शन योजना प्रारंभ की गई थी।
  • योजना के विकास के लिए 15 सर्किट चिह्नित किए गए हैं जिनमें शामिल हैं-हिमालयी सर्किट, पूर्वोत्तर सर्किट, कृष्णा सर्किट एवं तटीय सर्किट, मरुस्थल सर्किट, जनजातीय सर्किट, इको सर्किट, वन्यजीव सर्किट, ग्रामीण सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, रामायण सर्किट, विरासत सर्किट, तीर्थंकर सर्किट और सूफी सर्किट।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/erelease.aspx

https://www.business-standard.com/article/news-cm/cabinet-approves-rs-627-40-crore-for-10-projects-sanctioned-during-2018-19-in-swadesh-darshan-scheme-119122401001_1.html