विश्व मलेरिया रिपोर्ट, 2019

World malaria report 2019
प्रश्न-विश्व मलेरिया रिपोर्ट, 2019 से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) वर्ष 2018 में विश्व भर में मलेरिया के 228 मिलियन मामले सामने आए।
(b) उक्त अवधि में मलेरिया के सर्वाधिक मामले अफ्रीकी क्षेत्र में सामने आए।
(c) वैश्विक स्तर पर 2018 में मलेरिया से अनुमानित 405000 मौतें हुई।
(d) भारत को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 4 दिसंबर, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा विश्व मलेरिया रिपोर्ट, 2019 जारी की गई।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में विश्व भर में मलेरिया के 228 मिलियन मामले सामने आए।
  • उक्त अवधि में मलेरिया के सर्वाधिक मामले अफ्रीकी क्षेत्र (213 मिलियन मामले अथवा 93 प्रतिशत) में सामने आए और इसके पश्चात् क्रमशः दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र (3.4 प्रतिशत) और पूर्वी मध्यसागरीय क्षेत्र (2.1 प्रतिशत) का स्थान है।
  • अफ्रीकी क्षेत्र में प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम सबसे ज्यादा प्रचलित मलेरिया परजीवी है।
  • वैश्विक स्तर पर वर्ष 2018 में मलेरिया से अनुमानित 405000 मौतें हुई।
  • वर्ष 2018 में मलेरिया से हुई कुल मौतों में से 94 प्रतिशत मौतें अफ्रीकी क्षेत्र में हुई।
  • वर्ष 2019 अल्जीरिया एवं अर्जेंटीना और वर्ष 2018 में पराग्वे तथा उज्बेकिस्तान को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मलेरिया मुक्त घोषित किया गया।
  • वर्ष 2018 में मलेरिया के सर्वाधिक मामले नाइजीरिया (25 प्रतिशत) में सामने आए और वर्ष 2018 में नाइजीरिया (24 प्रतिशत) में मलेरिया से सर्वाधिक मौतें हुईं।
  • वर्ष 2018 में वैश्विक स्तर पर मलेरिया नियंत्रण एवं उन्मूलन में अनुमानित 2.7 बिलियन डॉलर निवेश किए गए।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/news-room/feature-stories/detail/world-malaria-report-2019

https://www.firstpost.com/health/the-who-malaria-report-2019-how-cases-in-india-went-down-by-51-7794311.html