भारतीय जनगणना 2021 और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को मंजूरी

Cabinet approves conduct of Census of India 2021 and updation of National Population Register
प्रश्न-राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में किस राज्य की जनसंख्या को शामिल नहीं किया जाएगा?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) सिक्किम
(d) मिजोरम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 24 दिसंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय जनगणना 2021 के आयोजन और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
  • साथ ही भारतीय जनगणना 2021 के लिए 8754.23 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के लिए 3941.35 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी प्रदान की।
  • भारतीय जनगणना 2021 में संपूर्ण देश की पूरी जनसंख्या को आच्छादित किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में असम राज्य की जनसंख्या को छोड़कर देश की संपूर्ण जनसंख्या को आच्छादित किया जाएगा।
  • भारतीय जनगणना 2021 का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा-1. आवास सूचीकरण एवं आवास गणना-अप्रैल-सितंबर, 2020 और 2. जनसंख्या परिगणना-9 फरवरी-28 फरवरी, 2021 ।
  • असम को छोड़कर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में भी आवास सूचीकरण और आवास गणना को अद्यतन किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि भारत में 1872 से दशकीय जनगणना की जाती है।
  • भारतीय जनगणना 2021 अब तक की 16वीं और स्वतंत्रता के बाद 8वीं जनगणना होगी।
  • नागरिकता अधिनियम, 1955 और नागरिकता नियम, 2003 के प्रावधानों के तहत वर्ष 2010 में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार किया गया था जिसे वर्ष 2015 में आधार से जोड़कर अद्यतन किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/erelease.aspx

https://indianexpress.com/article/india/cabinet-approves-updation-of-national-population-register-nrc-caa-6182743/

https://www.thehindu.com/news/national/national-population-register-2020-form-images-spark-confusion/article30397870.ece