शहीद उधम सिंह की जयंती

Nation pays homage to Shaheed Udham Singh on his 120th birth anniversary
प्रश्न-26 दिसंबर, 2019 को शहीद उधम सिंह की कौन-सी जयंती मनाई गई?
(a) 120वीं
(b) 119वीं
(c) 118वीं
(d) 117वीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 26 दिसंबर, 2019 को महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह को उनकी 120वीं जयंती पर देश भर में श्रद्वांजलि दी गई।
  • ध्यातव्य है कि 26 दिसंबर, 1899 को पंजाब के संगरूर जिले में उधम सिंह का जन्म हुआ था।
  • 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार के समय उधम सिंह वहां उपस्थित थे।
  • उक्त नरसंहार का बदला लेने के लिए उन्होंने 13 मार्च, 1940 को जनरल माइकल ओ‘डायर (Michel O’Dwyer) की लंदन में हत्या कर दी थी।
  • 31 जुलाई, 1940 को पेंटनविले जेल में उधम सिंह को फांसी दे दी गई।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=376658

https://www.hindustantimes.com/bollywood/vicky-kaushal-pens-emotional-note-on-sardar-udham-singh-with-every-scene-something-inside-me-alters-forever/story-5vxkwMYyRCbmBRScloXcZJ.html