स्वच्छ समुद्र एन. डब्ल्यू-2019

Indian Coast Guard conducts 'Swachchh Samundra NW-2019'

प्रश्न-17-18 दिसंबर, 2019 को भारतीय तटरक्षक बल ने किस स्थान पर ‘स्वच्छ समुद्र NW-2019’ का आयोजन किया?
(a) वादिनार, कच्छ, गुजरात
(b) वर्सोवा, मुंबई, महाराष्ट्र
(c) कलपक्कम, तमिलनाडु
(d) विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17-18 दिसंबर, 2019 को भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात में कच्छ की खाड़ी स्थित वादिनार में ‘स्वच्छ समुद्र NW-2019’ का आयोजन किया।
  • यह क्षेत्रीय स्तर का दो दिवसीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास है।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य तेल प्रदूषण की घटनाओं के लिए प्रतिक्रिया तंत्र को प्रमाणिक बनाना और सुदृढ़ करना है।
  • साथ ही तटरक्षक बल को ऐसी घटनाओं में आवश्यक कार्यों को ठीक प्रकार से करने में सक्षम बनाना है।
  • अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया गया।
  • 17 दिसंबर, 2019 को प्रथम चरण में एक टैंकर से तेल रिसाव पर एक समूह परिचर्चा आयोजित किया गया।
  • 18 दिसंबर, 2019 को द्वितीय चरण में तेल रिसाव के वास्तविक परिदृश्य का प्रदर्शन किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि कांडला पोर्ट ट्रस्ट का अपतटीय तेल टर्मिनल वादिनार में स्थित है।
  • भारत द्वारा लगभग 70 प्रतिशत तेल का आयात कच्छ की खाड़ी क्षेत्र से किया जाता है।
  • देश में स्थित कुल 27 एकल बिंदु नौबंध में से 11 इस क्षेत्र में स्थित हैं।
  • एकल बिंदु नौबंध समुद्र के तट पर स्थित एक ऐसा स्थान होता है जहां तेल, गैस या तरल उत्पादों को समुद्री टैंकर में लोड किया जाता है।
  • यह अभ्यास संवेदनशील क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियों के दौरान उत्पन्न होने वाली घटना से प्रदूषण प्रतिक्रिया ऑपरेशन के लिए तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित किया गया था।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/indian-coast-guard-conducts-swachchh-samundra-nw-2019-119121901734_1.html
https://www.aninews.in/news/national/general-news/indian-coast-guard-conducts-swachchh-samundra-nw-201920191219231602/