इकरा (ICRA) रेटिंग्स का विश्लेषण : क्रेडिट ग्रोथ 58 साल के न्यूनतम स्तर पर

Credit growth in FY'20 to touch 58-year low

प्रश्न-अर्थव्यवस्था में मंदी के बीच रेटिंग फर्म इकरा (ICRA) ने भारत में क्रेडिट ग्रोथ के चालू वित्त वर्ष के अंत में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है?
(a) 7.8 से 9.5 प्रतिशत के बीच
(b) 9 से 12 प्रतिशत के बीच
(c) 3 से 5 प्रतिशत के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2019 में रेटिंग फर्म इकरा (ICRA) ने भारत में बैंक क्रेडिट ग्रोथ का विश्लेषण प्रस्तुत किया।
  • इसके अनुसार मार्च, 2020 के अंत (चालू वित्त वर्ष के अंत) तक क्रेडिट ग्रोथ (ऋण प्रवाह वृद्धि दर) 6.5 से 7.0 प्रतिशत तक रहने की संभावना है।
  • यह 58 वर्षों की न्यूनतम वृद्धि दर है।
  • ध्यातव्य है कि मार्चांत, 2019 में क्रेडिट ग्रोथ 13.3 प्रतिशत था, जिसमें मार्चांत, 2020 तक तेज गिरावट अनुमानित है।
  • क्रेडिट ग्रोथ में गिरावट का कारण सीमित इन्क्रीमेंटल क्रेडिट ग्रोथ है।
  • वित्त वर्ष 2020 में इन्क्रीमेंटल बैंक क्रेडिट में 6 दिसंबर, 2019 तक केवल 80,000 करोड़ रुपये तक की वृद्धि हुई।
  • जो वित्त वर्ष 2019 एवं वित्त वर्ष 2018 के पिछली समयावधि के दौरान क्रमशः 5.4 लाख करोड़ रुपये और 1.7 लाख करोड़ रुपये की तुलना में बहुत कम है।
  • इकरा एक भारतीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध भी है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/credit-growth-in-fy20-to-touch-58-year-low-report/articleshow/72982198.cms
https://www.business-standard.com/article/finance/slowdown-blues-bank-credit-growth-may-fall-to-6-5-7-in-fy20-says-icra-119122700037_1.html