स्तन कैंसर के लिए किफायती और असरदार दवा

Biosimilar Breast Cancer Drug Gets WHO Seal Of Approval

प्रश्न-किस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने स्तन कैंसर के लिए किफायती और असरदार दवा ‘ट्रैस्टुजुमाब’ के बायोसिमिलर संस्करण को शुरुआती मंजूरी दी?
(a) संयुक्त राष्ट्र
(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(c) आर्थिक और सामाजिक परिषद
(d) अंतरराष्ट्रीय न्यास परिषद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्तन कैंसर के लिए असरदार और किफायती दवा ट्रैस्टुजुमाब (Trastuzumab) के बायोसिमिलर संस्करण को शुरुआती मंजूरी प्रदान की।
  • शुरुआती मंजूरी से तात्पर्य है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दवा का आकलन करने के बाद उसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाया है।
  • शुरुआती मंजूरी के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसियों के लिए इस दवा की खरीद व उपलब्धता संभव होगी।
  • ट्रैस्टुजुमाब के अन्य संस्करण भी उपलब्ध है लेकिन उनकी कीमत बहुत अधिक है।
  • वर्ष 2015 में ट्रैस्टुजुमाब को जरूरी दवाइयों की सूची में शामिल किया गया था।
  • ट्रैस्टुजुमाब के अन्य बायोसिमिलर संस्करण पहले से उपलब्ध है, परंतु पहली बार इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुरुआती मंजूरी दी।
  • स्तन कैंसर के 20 प्रतिशत मामलों में ट्रैस्टुजुमाब को जरूरी उपचार माना गया है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में स्तन कैंसर के 21 लाख मामले सामने आएं।
  • बीमारी के देर से पता चलने और किफायती इलाज उपलब्ध न होने के कारण 6 लाख 30 हजार महिलाओं की मृत्यु हो गई।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि वर्ष 2040 में स्तन कैंसर के मामलों की संख्या 31 लाख पहुंच सकती है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.who.int/news-room/detail/18-12-2019-who-prequalifies-first-biosimilar-medicine-to-increase-worldwide-access-to-life-saving-breast-cancer-treatment
https://news.un.org/en/story/2019/12/1053831
https://www.healthpolicy-watch.org/biosimilar-breast-cancer-drug-gets-who-seal-of-approval-agency-aims-to-increase-worldwide-access-to-life-saving-treatment/