फेडरल बैंक और ‘मैजिकब्रिक्स’ के बीच समझौता

Federal Bank inks MoU with Magicbricks for quick disposal of immovable properties

प्रश्न-हाल ही में फेडरल बैंक और मैजिकब्रिक्स के बीच समझौता हस्ताक्षरित किया गया-
(a) जब्त (Repossessed) संपत्तियों के निपटान हेतु
(b) हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के वित्तीयन हेतु
(c) व्यक्तिगत लोन के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2019 को निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने घोषणा किया कि उसने 30 बड़े बकायेदारों की जब्त संपत्तियों के निपटान हेतु ‘‘मैजिकब्रिक्स’’ के साथ समझौता किया है।
  • ‘‘मैजिकब्रिक्स’’ एक ऑनलाइन रीयल इस्टेट प्लेटफॉर्म है, जो फेडरल बैंक द्वारा जब्त की गई संपत्तियों की लिस्टिंग और ई-नीलामी में मदद करेगा।
  • इस साल की चौथी तिमाही में 30 बड़े बकाएदारों से 50 करोड़ रुपये की बकाया राशि की वसूली के लिए बैंक ने ‘‘मैजिक-ब्रिक्स’’ के साथ देशव्यापी साझेदारी (Pan India Arrangement) किया है।
  • बकाया राशि की वसूली के क्रम में जब्त की गई संपत्तियों (Real Estate) के निपटान में ‘‘मैजिक बिक्स’’ मदद करेगा।
  • भारतीय बैंकिंग परिदृश्य में बकाया राशि की वसूली बैंकों के लिए एक चुनौतिपूर्ण लक्ष्य रहा है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://content.magicbricks.com/property-news/industry-buzz/federal-bank-inks-mou-with-magicbricks-for-quick-disposal-of-immovable-properties/110731.html
https://www.business-standard.com/article/finance/federal-bank-ties-up-with-magicbricks-to-recover-dues-from-30-big-accounts-119122300570_1.html
https://www.indiainfoline.com/article/news-sector-banking-financials/federal-bank-inks-mou-with-magicbricks-119122300147_1.html