कोटक महिंद्रा बैंक एवं पाइन लैब्स के मध्य समझौता

Pine Labs partners with Kotak Mahindra Bank to enable EMIs on Kotak Debit Cards

प्रश्न-कोटक महिंद्रा बैंक और पाइन लैब्स में समझौते के तहत बैंक के कितने डेबिट कार्ड्स धारकों को भारत के 1.5 लाख मर्चेंट्स की ईएमआई सुविधा का लाभ मिलेगा?
(a) 3 मिलियन
(b) 5 मिलियन
(c) 7 मिलियन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2019 को कोटक महिंद्रा बैंक एवं पाइन लैब्स के मध्य डेबिट कार्ड्स पर EMI की सुविधा देने के लिए समझौता किया गया।
  • यह साझेदारी कोटक महिंद्रा बैंक के 10 मिलियन डेबिट कार्ड धारकों को पूरे भारत में 1.5 लाख व्यापारियों की EMI सुविधा का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा है।
  • वर्ष 1998 में स्थापित पाइन लैब्स एक ‘मर्चेंट प्लेटफॉर्म’ कंपनी है जो वित्तीयन और खुदरा लेन-देन के आखिरी चरण (भुगतान) की तकनीकी सेवा प्रदाता है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.pinelabs.com/media-analyst/pine-labs-partners-with-kotak-mahindra-bank-to-enable-emis-on-kotak-debit-cards
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/pine-labs-partners-with-kotak-mahindra-bank-to-enable-emis-on-kotak-debit-cards/article30381558.ece
https://www.enterpriseitworld.com/news/pine-labs-partners-with-kotak-mahindra-bank-to-enable-emis-on-kotak-debit-cards/