स्टैंडर्ड चार्टर्ड गिफ्ट आइएफएससी में परिचालन शुरू करने वाला पहला बैंक

StanChart becomes first foreign bank licensed at GIFT City
प्रश्न-गिफ्ट आईएफएसी में परिचालन शुरू करने का प्रस्ताव किस बैंक का है?
(a) आईसीआईसीआई
(b) स्टैंडर्ड चार्टर्ड
(c) एसबीआई
(d) पीएनबी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में इंग्लैंड स्थित स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में परिचालन शुरू करने वाला पहला विदेशी बैंक बन गया।
  • जुलाई, 2019में बैक को गुजरात अंतरराष्ट्रीय वित्त टेक शहर (गिफ्ट सिटी) में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक विनियामक अनुमोदन प्राप्त हो गया है।
  • इस वर्ष के अंत तक बैंक के सेवा केंद्र द्वारा परिचालन शुरू करने का अनुमान है।
  • इसके बजट में एयरक्राफ्ट फाइनेंसिंग और लीजिंग पर विशेष जोर दिया गया है।
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड की उपस्थिति के साथ आईएफएससी पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत होगा।
  • साथ ही गिफ्ट सिटी को एयरक्राफ्ट फाइनेंसिंग और लीजिंग हब बनाने में स्टैंडर्ड चार्टर्ड और अन्य संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/stanchart-to-be-first-foreign-bank-to-launch-ops-at-gift-ifsc-may-open-branch-this-yr-119071801291_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/standard-chartered-to-be-first-foreign-bank-to-launch-ops-at-gift-ifsc-may-open-branch-this-year/articleshow/70280577.cms?from=mdr

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/stanchart-becomes-first-foreign-bank-licensed-at-gift-city/article28595815.ece