आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति के लिए तेलंगाना सरकार का समझौता

Telangana govt ink pact to send medical supplies via drones
प्रश्न-जुलाई, 2019 तेलंगाना सरकार ने आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति के लिए किस संगठन के साथ समझौता किया?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) भारतीय चिकित्सा संघ
(c) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के चौथे आद्योगिक क्रांति नेटवर्क के केंद्र के साथ
(d) अमेजन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 18 जुलाई, 2018 को तेलगांना सरकार ने वैश्विक आर्थिक मंच (World Economic Forum) के चौथे औद्योगिक क्रांति नेटवर्क केंद्र के साथ समझौता किया।
  • समझौते का उद्देश्य ड्रोन द्वारा रक्त और टीकाकरण जैसी आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति करना है।
  • इसके तहत ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई नामक एक पायलट प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर किए गए।
  • यह प्रोजेक्ट तेलंगाना सरकार और हेल्थनेट ग्लोबल लि. की साझेदारी में चलेगा।
  • इस कार्यक्रम के तहत चिकित्सा सुविधा से संबंधित आपूर्ति शृंखला चलाई जाएगी जो अंतिम मांग की आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • विश्व आर्थिक मंच
  • इसकी स्थापना वर्ष 1971 में हुई थी और इसका मुख्यालय जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में स्थित है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=WEF-Centre%2C-Telangana-govt-set-to-send-medical-supplies-via-drones&id=368753

https://www.businesstoday.in/pti-feed/wef-arm-telangana-govt-ink-pact-to-send-medical-supplies-via-drones/story/365719.html

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/wef-arm-telangana-govt-ink-pact-to-send-medical-supplies-via-drones-119071801745_1.html#targetText=WEF’%20arm%2C%20Telangana%20govt%20ink,send%20medical%20supplies%20via%20drones&targetText=The%20World%20Economic%20Forum’s%20Centre,blood%20and%20vaccines%20via%20drones.