आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप लांच की

ICC launches inaugural World Test Championship
प्रश्न-आईसीसी द्वारा आधिकारिक तौर पर शुरू की गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य सही है?
(a) यह पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप है।
(b) इस चैंपियनशिप में दुनिया की शीर्ष 9 टेस्ट टीम शामिल होंगी।
(c) टेस्ट चैंपियनशिप 1 अगस्त, 2019 से प्रारंभ होकर वर्ष 2021 तक चलेगी।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 29 जुलाई, 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अधिकारिक तौर पर पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत की।
  • यह चैंपियनशिप 1 अगस्त, 2019 से अगले दो वर्ष (2021) तक चलेगी।
  • इसमें 9 टीमें भाग लेंगी, जिनके नाम हैं-ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, द. अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज।
  • इस दौरान कुल 27 टेस्ट शृंखलाओं में, इन टीमों द्वारा 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
  • इस दौरान शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें जून, 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगी।
  • फाइनल मैच यूके (यूनाइटेड किंगडम) में खेला जाएगा।
  • चैंपियनशिप के दौरान प्रत्येक टीम तीन घरेलू और तीन विदेशी दौरे पर टेस्ट शृंखला खेलेगी।
  • प्रत्येक शृंखला में 120 अंक होंगे जो एक शृंखला में मैचों की संख्या के आधार पर वितरित किए जाएंगे।
  • प्रत्येक मैच की हार और जीत के लिए अंक निर्धारित होंगे।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/media-releases/1296025

https://www.hindustantimes.com/cricket/icc-officially-launches-world-test-championship/story-u9zJ7rrMWRm7oYq6TRl5jN.html

https://www.aninews.in/news/sports/cricket/icc-officially-launches-world-test-championship20190729110724/

https://sportstar.thehindu.com/cricket/icc-world-test-championship-wtc-2019-rules-schedule-fixtures-matches-league-format-points-system-table-streaming-teams-final-result/article28745189.ece