भारत का प्रथम राष्ट्रीय ‘समय सारणी अध्ययन’

Time release study is a nationally recognized tool
प्रश्न-प्रथम राष्ट्रीय ‘समय सारणी अध्ययन’ (Time Release Study: TRS) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) ‘टाइम रिलीज स्टडी’ राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एक साधन (टूल) है।
(2) इसका मुख्य उद्देश्य व्यापार प्रवाह के मार्ग में मौजूद बाधाओं की पहचान करना एवं उन्हें दूर करना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • वित्त मंत्रालय का ‘राजस्व विभाग’ वैश्विक व्यापार बढ़ाने की अपनी रणनीतिक प्रतिबद्धता के तहत ‘1 से 7 अगस्त, 2019’ के मध्य भारत का प्रथम राष्ट्रीय ‘टाइम रिलीज स्टडी’ अभ्यास संपन्न हुआ।
  • यह (TRS) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एक साधन (टूल) है।
  • इसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रवाह की दक्षता एवं प्रभावकारिता मापने के लिए किया जाता है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य व्यापार प्रवाह के मार्ग में उपस्थित बाधाओं की पहचान करना एवं उन्हें दूर करना है।
  • उल्लेखनीय है कि इस पहल से भारत को ‘कारोबार में सुगमता’ विशेषकर सीमा पार व्यापार संकेतक मामले में अपनी बढ़त को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।
  • वर्ष, 2018 में इस संकेतक से जुड़ी भारत की रैंकिंग 146वीं से सुधरकर 80वीं हो गई।
  • इस पहल के अपेक्षित लाभार्थी निर्यात उन्मुख उद्योग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) होंगे।
  • ‘समय सारणी अध्ययन’ अभ्यास अब प्रत्येक वर्ष समुद्र, वायु, भूमि और शुष्क बंदरगाहों सहित 15 बंदरगाहों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192428