आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेन्ट बैंक बंद

Aditya Birla Payments Bank to shut shop only 17 months into operations
प्रश्न-निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक परिचालन शुरू होने के 17 महीने में बंद होगा?
(a) एअरटेल पेमेंट बैंक
(b) पेटीएम पेमेंट बैंक
(c) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक अपने लांच होने के 17 महीने के भीतर परिचालन बंद कर दिया गया है।
  • इसका कारण व्यावसायिक परिदृश्य में अनपेक्षित विकास है, जिसने आर्थिक मॉडल को अस्थिर बना दिया है।
  • उल्लेखनीय है कि आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक का संचालन 22 फरवरी, 2018 को शुरू किया गया था।
  • यह आदित्य बिड़ला नुवो लिमिटेड और आइडिया सेलुलर का संयुक्त उपक्रम था।
  • वर्ष 2015 में रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन द्वारा इसकी शुरूआत की गई थी।
  • आरबीआई ने फरवरी, 2015 में 11 भुगतान बैकों (Payment Bank) को लाइसेंस प्रदान किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/aditya-birla-idea-payments-bank-to-close-operations/articleshow/70309018.cms?from=mdr

https://www.business-standard.com/article/companies/aditya-birla-payments-bank-to-shut-shop-only-17-months-into-operations-119072000973_1.html#targetText=Aditya%20Birla%20Idea%20Payments%20Bank,made%20the%20economic%20model%20unviable%E2%80%9D.