स्कूलों में ई-कचरे के निपटान हेतु अभियान

E-waste Disposal From Schools Kickstarts In Kerala

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के स्कूलों में ई-कचरे के निपटान हेतु अभियान शुरू किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 अगस्त, 2017 को केरल में स्कूलों के ई-कचरे के निपटान हेतु अभियान शुरू किया गया।
  • इस अवसर पर केरल के शिक्षा मंत्री सी. रवीन्द्रनाथ ने तिरूवनंतपुरम में एक स्कूल से ई-कचरा एकत्रित करने वाले पहले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह अभियान ई-कचरे के वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण हेतु केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी ऑफ एजुकेशन (KITE) और क्लीन केरल कंपनी की संयुक्त पहल है।
  • अभियान के प्रथम दिन पूरे राज्य में लगभग 12,500 किग्रा. कचरा हटाया गया।
  • रिपोर्ट के अनुसार केरल में लगभग 1 करोड़ किग्रा. से अधिक ई-कचरा होने का अनुमान है।
  • अभियान का उद्देश्य राज्य के 10 हजार स्कूलों और शैक्षिक कार्यालयों से ई-कचरे का निपटान करना है।
  • ई-कचरे में डेस्कटॉप कंप्यूटर, सीआरटी मॉनिटर, लैपटॉप, डिस्क ड्राइव, प्रिंटर, यूपीएस, कैमरा, टेलीविजन इत्यादि शामिल है।
  • क्लीन केरल कंपनी द्वारा एकत्रित ई-कचरा को वैज्ञानिक ढंग से हैदराबाद स्थित अर्थ सेस रीसाइक्लिंग कंपनी द्वारा रिसाइकल किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/e-waste-disposal-from-schools-kicks-starts-in-kerala-%C2%A0%C2%A0%C2%A0/1/1033661.html
http://www.ndtv.com/kerala-news/e-waste-disposal-from-schools-kickstarts-in-kerala-1741874
http://timesofindia.indiatimes.com/city/thiruvananthapuram/e-waste-disposal-from-schools-kicks-starts-in-kerala/articleshow/60224546.cms