इको-पार्क

Jammu and Kashmir government to set up Eco-Pak in Rajouri district

प्रश्न-हाल ही में जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा किस जिले में एक इको-पार्क स्थापित करने का फैसला किया गया है?
(a) रामबन
(b) राजौरी
(c) ऊधमपुर
(d) श्रीनगर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 अगस्त, 2017 को जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा राजौरी जिले के कंडी क्षेत्र में एक इको-पार्क निर्मित करने का फैसला किया गया।
  • इस प्रकार का इस क्षेत्र में यह पहला पार्क होगा।
  • यह पार्क 34 एकड़ क्षेत्र में निर्मित किया जाएगा।
  • इस पार्क में वनस्पति उद्यान, कैक्टस गार्डन, कैफेटेरिया और अन्य सुविधाएं होंगी।
  • यह परियोजना स्थानीय संसाधनों के अभिसरण के तहत बनाई गयी है।
  • इस परियोजना के 2017 के अंत तक पूरी होने की संभावना है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/j-k-govt-to-setup-eco-pak-in-rajouri-117082500731_1.html
http://www.newindianexpress.com/nation/2017/aug/25/jammu-and-kashmir-government-to-set-up-eco-pak-in-rajouri-district-1648217.html
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/jk-ecopark/article19563519.ece

One thought on “इको-पार्क”

Comments are closed.