क्लाइमेट-स्मार्ट हिम तेंदुआ परिदृश्य प्रबंधन योजना

Climate-smart snow leopard landscape management plan

प्रश्न-हाल ही में किस देश द्वारा विश्व में हिम तेंदुए के संरक्षण के लिए पहली क्लाइमेट-स्मार्ट हिम तेंदुआ परिदृश्य प्रबंधन योजना शुरू की गयी है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) ताजिकिस्तान
(d) उज्बेकिस्तान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2017 को नेपाल ने क्लाइमेट-स्मार्ट हिम तेंदुआ परिदृश्य प्रबंधन योजना (Climate-Smart Snow Leopard Land scape management plan) की शुरूआत की।
  • यह संरक्षण योजना विस्केक (किर्गिस्तान) में आयोजित होने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय हिम तेंदुआ शिखर सम्मेलन (International Snow leopard summit) और पारिस्थितिकी गोष्ठी के एक दिन पहले शुरू हुई है।
  • यह विश्व में हिम तेंदुए के संरक्षण के लिए शुरू की गयी पहली क्लाइमेट-स्मार्ट हिम तेंदुआ परिदृश्य प्रबंधन योजना है।
  • इस योजना का उद्देश्य लुप्तप्राय हो रहे हिम तेंदुए एवं उनके आवासों को संरक्षित करना है।
  • यह लुप्त प्राय प्रजाति भारत में भी पाई जाती है।
  • हिम तेंदुए की प्रजाति को आईयूसीएन (IUCN-International Union for Conservation of Nature) द्वारा लुप्तप्राय श्रेणी की प्रजातियों में सूचीबद्ध किया गया है।

संबंधित लिंक
http://wwf.panda.org/?309190/Nepal-leads-the-way-in-snow-leopard-conservation-at-global-summit
http://www.business-standard.com/article/news-ians/in-a-first-nepal-launches-climate-smart-snow-leopard-plan-117082301491_1.html
https://thehimalayantimes.com/kathmandu/nepal-leads-the-way-in-snow-leopard-conservation/