नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत की राजकीय यात्रा

State Visit of Prime Minister of Nepal to India

प्रश्न-23-27 अगस्त, 2017 के मध्य नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत की राजकीया यात्रा पर रहे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य कितने समझौता ज्ञापन/समझौतों पर हस्ताक्षर हुए?
(a) 11
(b) 8
(c) 13
(d) 15
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23-27 अगस्त, 2017 के मध्य नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी पत्नी डॉ. अरजू देउबा के साथ भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • जून, 2017 में नेपाल के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है।
  • 24 अगस्त, 2017 को प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
  • इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
  • 24 अगस्त, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के मध्य प्रतिनिधि-मंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।
  • वार्ता के बाद दोनों देशों के मध्य 8 समझौता ज्ञापन/समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए-
    (1) 50,000 घरों के पुनर्निर्माण का समर्थन करने के लिए भारत के आवास अनुदान के उपयोग पर समझौता ज्ञापन।
    (2) नेपाल में भूकंप के बाद शिक्षा के क्षेत्र में पुनर्निर्माण के लिए भारत के अनुदान को लागू करने पर समझौता ज्ञापन।
    (3) नेपाल में भूकंप के बाद सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्र में भारत के अनुदान को लागू करने पर समझौता ज्ञापन।
    (4) नेपाल में भूकंप के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत के अनुदान को लागू करने पर समझौता ज्ञापन।
    (5) एडीबी के एसएएसईसी रोड कनेक्टिविटी प्रोग्राम (भाग 2) के अंतर्गत मेची ब्रिज के निर्माण के लिए लागत साझाकरण, अनुसूचियां और सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन। (भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित)
    (6) मादक पदार्थों की मांग में कमी, नशीली दवाओं, नशीले पदार्थों, अग्रगामी रसायन और संबंधित मामलों की अवैध तस्करी के रोकथाम पर समझौता ज्ञापन।
    (7) मानकीकरण और अनुकूलता के क्षेत्रों में सहयोग पर समझौता
    (8) इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन।
  • इस यात्रा के दौरान वह हैदराबाद, तिरुपति और बोध गया भी गए।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-info.htm?1/982/State+Visit+of+Prime+Minister+of+Nepal+to+India+August+2327+2017
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?28881/List+of+MoUsAgreements+signed+during+the+State+Visit+of+Prime+Minister+of+Nepal+to+India+August+24+2017