सैलानी टापूः नया जल पर्यटन स्थल

New Water Travel Site In The Form Of Sailani Islands in madhy pradesh

प्रश्न-सैलानी टापू (नया जल पर्यटन स्थल)मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) रतलाम
(b) खंडवा
(c) जबलपुर
(d) इन्दौर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 मई, 2017 को मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा विकसित सैलानी टापू पर पर्यटन गतिविधियों का औपचारिक शुभारंभ भोपाल में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेंद्र पटवा और निगम के चेयरमैन तपन भौमिक ने रिमोट कंट्रोल के माध्यम से किया।
  • यह टापू खंडवा जिले में 15 करोड़ रुपये से अधिक की लागत राशि से विकसित किया गया है।
  • यह नर्मदा नदी पर निर्मित ओंकारेश्वर बांध परियोजना के निकट स्थित है।
  • वर्ष भर पानी से घिरे रहने वाले इस टापू के लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में रेस्तरां, बोट क्लब, कांफ्रेंस हॉल, बर्ड वॉचिंग सेंटर, वॉच टॉवर आदि का निर्माण हुआ है।
  • उल्लेखनीय है कि यह टापू खंडवा जिले में हनुवंतिया टापू के बाद शुरू होने वाला दूसरा जल पर्यटन केंद्र है।
  • नर्मदा नदी पर स्थित दोनों टापुओं की दूरी लगभग 60 किमी. है।

संबंधित लिंक
http://www.samacharjagat.com/news/travel/water-travel-site-will-be-ready-in-the-form-of-sailani-islands-open-today-for-tourists-143933
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/new-water-travel-site-will-be-ready-in-the-form-of-sailani-islands-open-tomorrow-for-tourists/articleshow/58804451.cms