‘तीन प्रतिमाओं की वापसी’ प्रदर्शनी का उद्घाटन

Dr. Mahesh Sharma Inaugurates an Exhibition ‘Return of the three stone Sculptures from Australia to India’

प्रश्न-हाल ही में किस देश से भारत में तीन प्रतिमाओं (बैठे हुए बुद्ध, बुद्ध की पूजा करने वाले भक्त और देवी प्रत्यंगिरा) की सुरक्षित वापसी हुई है?
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई, 2017 को केंद्रीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने राष्ट्रीय संग्रहालय, जनपथ, नई दिल्ली में ‘ऑस्ट्रेलिया से तीन प्रतिमाओं की वापसी’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
  • यह प्रदर्शनी ऑस्ट्रेलिया से भारत में पत्थर की तीन प्रतिमाओं (बैठे हुए बुद्ध, बुद्ध की पूजा करने वाले भक्त और देवी प्रत्यंगिरा) की सुरक्षित वापसी के अवसर पर आयोजित हुई।
  • इन प्रतिमाओं को ऑस्ट्रेलिया कला संग्रहालय ने वर्ष 2007 में नैन्सी वीनर से न्यूयार्क में और वर्ष 2005 में आर्ट ऑफ द पास्ट से न्यूयार्क में खरीदा था।
  • हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया कला संग्रहालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान इन तीन प्राचीन कलाकृतियों को सीनेटर मिच द्वारा औपचारिक रूप से डॉ. महेश शर्मा को सौंपा गया था।
  • इस अवसर पर डॉ. महेश शर्मा ने डॉ. सत्यव्रत त्रिपाठी द्वारा लिखित पुस्तक ‘वॉर पेंटिंग्स ऑफ द इरिजिस्टवल जाट किंग सूरजमल’ का विमोचन किया।
  • इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता अभियान पर एक ‘ऐप’ का भी शुभारंभ किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=61108
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=162062