आर्कटिक एनर्जी शिखर सम्मेलन 2017

2017 Arctic Energy Summit

प्रश्न-आर्कटिक एनर्जी शिखर सम्मेलन 2017 कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) नॉर्वे
(b) फिनलैंड
(c) फेयरबैंक
(d) डेनमार्क
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2017 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार फिनलैंड ने अपनी आर्कटिक काउंसिल की अध्यक्षता में पहले मुख्य इवेंट के रूप में आर्कटिक एनर्जी शिखर सम्मेलन 2017 की मेजबानी के लिए सहमति प्रदान की है।
  • ध्यातव्य है कि फिनलैंड वर्ष 2017 से 2019 तक आर्कटिक काउंसिल की अध्यक्षता करेगा।
  • यह शिखर सम्मेलन 18-20 सितंबर, 2017 तक हेलसिंकी, फिनलैंड में आयोजित किया जाएगा।
  • सम्मेलन का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ नार्थ और आर्थिक और रोजगार मंत्रालय, फिनलैंड सरकार संयुक्त रूप करेंगे।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2015 में आर्कटिक एनर्जी शिखर सम्मेलन फेयरबैंक में आयोजित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.uarctic.org/news/2016/11/2017-arctic-energy-summit/
https://www.arcus.org/events/arctic-calendar/26826
https://www.institutenorth.org/programs/arctic-advocacy-infrastructure/energy/arctic-energy-summit/