कामरूप

Cabinet approves setting up of new AIIMS in Kamrup, Assam

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कामरूप में नए ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना को अपनी मंजूरी प्रदान की। यह स्थित है-
(a) मेघालय
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) त्रिपुरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 मई, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कामरूप (उत्तरी गुवाहाटी राजस्व क्षेत्र) असम में नए ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ (AIIMS) की स्थापना को अपनी मंजूरी प्रदान की।
  • इस संस्थान की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत की जाएगी।
  • इसकी स्थापना पर 1123 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • इस संस्थान में 750 बिस्तरों वाले अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी।
  • जिसमें ट्रामा सेंटर, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कालेज, स्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशियलिटी विभागों की व्यवस्था होगी।
  • इसके अलावा इसमें पारंपरिक चिकित्सा पद्धति में उपचार की सुविधा प्रदान करने के लिए आयुष विभाग भी होगा।
  • गौरतलब है कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना वर्ष 2003 में घोषित की गई थी।
  • इस योजना के तहत भुवनेश्वर, भोपाल, रायपुर, जोधपुर, ऋषीकेश और पटना में एम्स की स्थापना की जा चुकी है जबकि रायबरेली में एम्स का कार्य प्रगति पर है।
  • इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2015 में नागपुर (महाराष्ट्र), मंगलागिरी (गुंटूर, आंध्र प्रदेश) तथा कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और वर्ष 2016 में भटिंडा (पंजाब) एवं गोरखपुर (उ.प्र.) में एम्स की स्थापना को मंजूरी दी थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=162094
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-setting-up-of-new-aiims-in-kamrup-assam/?comment=disable
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/cabinet-approval-for-aiims-in-kamrup-assam/articleshow/58827674.cms