केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड को समाप्त करने को मंजूरी

Cabinet approves phasing out Foreign Investment Promotion Board

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा विदेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) समाप्त करने को मंजूरी प्रदान की गई। इसकी स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1992
(b) वर्ष 1996
(c) वर्ष 1990
(d) वर्ष 1998
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 मई, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) को समाप्त करने को मंजूरी प्रदान की।
  • इसके बाद, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के लिए आवेदनों की प्रक्रिया और सरकार की मंजूरी वर्तमान एफडीआई नीति और फेमा के तहत संबंधित मंत्रालयों/विभागों द्वारा औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) के परामर्श से की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि एफआईपीबी की स्थापना प्रारंभ में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के तहत आर्थिक उदारीकरण के दौरान वर्ष 1990 में हुई थी।
  • वर्ष 1996 में बोर्ड का पुनर्गठन हुआ जिसके तहत यह औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (DIPP) (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) के अधीन हुआ।
  • यह बोर्ड देश में निवेश संवर्धन करने के साथ-साथ एफडीआई से संबंधित मामलों पर कार्यवाही करता था।
  • इसके अध्यक्ष उद्योग सचिव, (डीआईआईपी) हैं।
  • इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय कंपनियों, अप्रवासी भारतीयों तथा अन्य विदेशी निवेशकों के माध्यम से देश में निवेश की सुविधा प्रदान करके भारत तथा विदेश में निवेश संवर्धन कार्यकलापों की शुरूआत करके भारत में एफडीआई का संवर्धन करना था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=162097
http://www.thehindu.com/business/Economy/cabinet-approves-abolition-of-fipb/article18561815.ece
http://paisa.khabarindiatv.com/article/cabinet-approves-abolition-of-fipb-after-25-years/