अविरल गंगा पर राष्ट्रीय सम्मेलन

A two-day national conference organized by the Bihar government on the unrestricted Ganga

प्रश्न-हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में किस राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा अविरल गंगा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  •  18-19 मई, 2017 तक मई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में अविरल गंगा पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ।
  •  इसका आयोजन जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया।
  • सम्मेलन का विषय (Theme) ‘गंगा की अविरलता में बांधक गाद, समस्या व समाधान’, था।
  • इस सम्मेलन में अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने गाद प्रबंधन हेतु एक राष्ट्रीय नीति बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

संबंधित लिंक
http://www.jansatta.com/rajya/ganga-can-never-be-clean-without-de-silting-nitish/326575/
http://nationreporter.com/workshop-by-bihar-govt-on-ganga/
http://www.prabhatkhabar.com/news/patna/story/991140.html