भारत विश्व में स्टेनलेस स्टील का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक

India becomes second largest Stainless Steel producer in world, surpasses Japan

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्टेनलेस स्टील फोरम (ISSF) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, भारत विश्व में स्टेनलेस स्टील का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश बना। विश्व का शीर्ष स्टेनलेस स्टील उत्पादक देश कौन-सा है?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) ब्राजील
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14-19 मई, 2017 के मध्य टोकियो (जापान) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्टेनलेस स्टील फोरम (ISSF) के वार्षिक सम्मेलन में वर्ष 2016 में स्टेनलेस स्टील के उत्पादन से संबंधित आंकड़े जारी किए गए।
  • इसके अनुसार, वर्ष 2016 में चीन विश्व में स्टेनलेस स्टील का सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
  • भारत विश्व में स्टेनलेस स्टील का दूसरा सबसे उत्पादक देश बना।
  • भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की है।
  • भारत का स्टेनलेस स्टील का उत्पादन वर्ष 2016 में बढ़कर 3.32 मिलियन टन रहा जो वर्ष 2015 के 3 मिलियन टन के मुकाबले लगभग 9 प्रतिशत अधिक है।
  • आईएसएसएफ एक गैर-लाभकारी शोध और विकास संगठन है।
  • इसका गठन वर्ष 1996 में हुआ था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/business/Industry/india-becomes-second-largest-steel-producer/article18525131.ece
http://economictimes.indiatimes.com/industry/indl-goods/svs/steel/india-becomes-second-largest-steel-producer-in-the-world/articleshow/58790012.cms
http://www.uniindia.com/india-becomes-second-largest-stainless-steel-producer-in-world-surpasses-japan/business-economy/news/878724.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/india-becomes-2nd-largest-stainless-steel-producer-in-world-117052201285_1.html