चंद्रास्वामी

Chandraswami passes away

प्रश्न-हाल ही में प्रसिद्ध तांत्रिक चंद्रास्वामी का निधन हो गया। उनका असली नाम क्या था?
(a) प्रेमचंद्र
(b) नेमीचंद
(c) देवी चंद
(d) महेश चंद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई, 2017 को प्रसिद्ध तांत्रिक चंद्रास्वामी का निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।
  • उनका असली नाम नेमीचंद जैन था।
  • चंद्रास्वामी, जैन पंथ से थे जो कि हिंदू देवी मां काली की पूजा करते थे।
  • उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हाराव का भरोसेमंद सहयोगी और सलाहकर माना जाता था।
  • राजीव गांधी हत्याकांड में उनकी कथित भूमिका जस्टिस मिलाप चंद जैन आयोग के सामने आयी थी।
  • गौरतलब है कि राजीव गांधी की हत्या के पीछे के साजिशों की जांच हेतु इस आयोग का गठन किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/godman-chandraswami-passes-away/article18530934.ece
http://www.jansatta.com/national/chandraswami-spiritual-leader-and-tantrik-died-at-66-know-how-he-caught-in-sting/330535/
http://indiatoday.intoday.in/story/spiritual-guru-chandraswami-godman-dead/1/961032.html