सुल्तान अहमद

Trinamool MP Sultan Ahmed dies of heart attack

प्रश्न-हाल ही में सुल्तान अहमद का निधन हो गया। वह थे-
(a) फिल्म निर्देशक
(b) राजनेता
(c) पर्यावणविद्
(d) मानवाधिकार कार्यकर्ता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

 4 सितंबर, 2017 को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा सदस्य सुल्तान अहमद का निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे।
 वह पश्चिम बंगाल राज्य के हावड़ा जिले की उलूबेरिया लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए थे।
 वह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री थे।
 वह 2 बार पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य भी रहे।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/narada-sting-case-sultan-ahmed-trinamool-congress-mamata-banerjee/1/1040369.html
http://timesofindia.indiatimes.com/city/kolkata/trinamool-mp-sultan-ahmed-dies-of-heart-attack/articleshow/60360462.cms
http://indianexpress.com/article/india/tmc-mp-sultan-ahmed-passes-away-uluberia-4827898/