सीसीईए द्वारा नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी

प्रश्न-28 फरवरी, 2019 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कहां पर नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दी?
(a) वाराणसी
(b) कानपुर
(c) हिरासर, राजकोट
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2019 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने हिरासर, राजकोट (गुजरात) में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दी।
  • इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को 1405 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि राजकोट, अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा के बाद गुजरात राज्य का चौथा सबसे बड़ा शहर है।
  • वर्ष 2015 के अनुसार 12 लाख जनसंख्या के साथ यह देश में 35 वां सबसे बड़ा शहरी समुदाय केंद्र है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1566715

https://www.moneycontrol.com/news/business/economy/cabinet-approves-rs-1400cr-greenfield-airport-at-rajkot-3596861.html