रक्षा उपकरणों की खरीद

प्रश्न-27 फरवरी, 2019 को रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में कितनी राशि के रक्षा उपकरणों की खरीद हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 2200 करोड़ रुपये
(b) 2400 करोड़ रुपये
(c) 2700 करोड़ रुपये
(d) 2800 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2019 को रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC – Defence Acquisition Council) की बैठक रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में 2700 करोड़ रुपये राशि के रक्षा उपकरणों की खरीद हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इसी बैठक में भारतीय नौसेना हेतु तीन कैडेट प्रशिक्षण पोतों की खरीद हेतु भी मंजूरी प्रदान की गई।
  • इन पोतों का उपयोग महिला अधिकारियों सहित कैडेट अधिकारियों को बुनियादी समुद्री प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु किया जाएगा।
  • यह पोत अस्पताल सेवा, मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रदान करने और खोज एवं बचाव मिशन तथा आपदा के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में सक्षम है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1566460

https://www.businesstoday.in/top-story/dac-approves-purchase-of-defence-equipment-worth-rs-2700-crore/story/322843.html