राष्ट्रीय खनिज नीति, 2019

प्रश्न-28 फरवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खनिज, नीति, 2019 को मंजूरी दी। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
i. इस नीति में प्रस्ताव दिया गया है कि खनन गतिविधि को उद्योग का दर्जा दिया जाए।
ii. इस नीति का उद्देश्य निजी निवेश को आकर्षित करना है।
iii. अन्वेषण कार्य के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन देना।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खनिज नीति (MNP) को मंजूरी दी।
  • एमएनपी, 2019 का उद्देश्य निजी निवेश को आकर्षित करना तथा अन्वेषण कार्य के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन देना ।
  • इस नीति में खनन गतिविधि को उद्योग का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव किया गया है। 
  • इससे निजी क्षेत्र को खनन-संपत्ति अधिग्रहण के लिए वित्त पोषण प्राप्त होगा।
  • नई नीति के तहत खनिजों के परिवहन के लिए तटीय तथा अंतर्देशीय जलमार्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है।
  • नीति में खनिजों के परिवहन को सुविधाजनक बनाने के लिए समर्पित खनिज कॉरीडोर का उल्लेख किया गया है। 
  • नीति में परियोजना से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों और निवासियों के न्यायसंगत विकास के लिए जिला खनिज निधि के उपयोग की बात कही गई है।
  • इसके अलावा, इस नई नीति में खनिज क्षेत्र के लिए लंबी अवधि के आयात-निर्यात नीति का प्रस्ताव दिया गया है। 
  • इससे खनिज गतिविधि में स्थिरता आएगी और बड़े पैमाने पर होने वाली वाणिज्यिक खनिज गतिविधि में निवेश आकर्षित होगा।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1566733

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/cabinet-approves-national-mineral-policy-2019/articleshow/68208543.cms