राष्ट्रीय अभिलेखागार के नए महानिदेशक

प्रश्न-मार्च, 2019 में केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय अभिलेखागार का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) राजीव शर्मा
(b) दिनेश शर्मा
(c) पी. वेंकटा रमेश बाबू
(d) राजहंस शर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पी. वेंकटा रमेश बाबू को राष्ट्रीय अभिलेखागार (National Archives of India) का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया।
  • वर्तमान में वह आरईसी लि. (Rural Electrification Corporation Limited) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक है।
  • गौरतलब है कि 11 मार्च, 1891 को कलकत्ता (कोलकाता) में इंपीरियल रिकॉर्ड्स विभाग के रूप में स्थापित राष्ट्रीय अभिलेखागार अप्रचलित अभिलेखों का संरक्षक है। जो दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे बड़ा अभिलेखागार है।
  • यहां पर सरकारी दस्तावेज, प्राच्य अभिलेख, मानचित्र और गणमान्य व्यक्तियों के निजी अभिलेख भी सुरक्षित हैं।
  • वर्तमान में यह संस्कृति मंत्रालय का एक अधीनस्थ कार्यालय है।
  • इसका एक क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में व तीन अभिलेख केंद्र भुवनेश्वर; जयपुर एवं पुडुचेरी में हैं।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/power/govt-appoints-rec-cmd-p-v-ramesh-as-dg-of-national-archives-of-india/articleshow/68270948.cms
https://www.aninews.in/news/national/general-news/national-archives-of-india-gets-new-dg20190305122703/
http://nationalarchives.nic.in/content/organisation
http://nationalarchives.nic.in/content/history-0