सीसीईए द्वारा कई रेल लाइन निर्माण परियोजनाओें को मंजूरी

Boost to Rail Connectivity in Uttar Pradesh
प्रश्न-17 जुलाई, 2019 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति ने उत्तर-पूर्व फ्रंटियर रेल की न्यू बोंगाईगांव-अगथोरी वाया रंगिया (142.97 किमी.) रेल लाइन के दोहरीकरण हेतु मंजूरी प्रदान की। इस परियोजना की अनुमानित निर्माण लागत राशि कितनी है?
(a) 2045.23 करोड़ रुपये
(b) 2042.51 करोड़ रुपये
(c) 2649.44 करोड़ रुपये
(d) 1319.75 करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 17 जुलाई, 2019 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति ने असम और उत्तर प्रदेश में रेल लाइन निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की।
  • इस समिति ने असम में उत्तर-पूर्व फ्रंटियर रेल की न्यू बोंगाईगांव-अगथोरी वाया रंगिया (142.97 किमी.) रेल लाइन के दोहरीकरण हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • यह परियोजना वर्ष 2022-23 तक पूरी होगी और इसकी अनुमानित लागत राशि 2042.51 करोड़ रुपये है।
  • इलाहाबाद और मुगलसराय (वर्तमान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन) के बीच 150 किमी. लंबी तीसरी रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी प्रदान की।
  • इसकी अनुमानित निर्माण लागत राशि 2649.44 करोड़ रुपये है और यह परियोजना वर्ष 2023-24 तक पूरी होगी।
  • उत्तर प्रदेश में सहजनवां और दोहरीघाट के बीच (81.17 किमी.) लंबी नई रेल लाइन के निर्माण को भी समिति ने मंजूरी प्रदान की।
  • इस परियोजना की कुल अनुमानित निर्माण लागत राशि 1319.75 करोड़ रुपये है।
  • यह परियेाजना वर्ष 2023-24 तक पूरी होगी।
  • उत्तर-पूर्वी रेलवे के निर्माण संगठन द्वारा इस परियोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1579113

http://www.uniindia.com/news/india/cabinet-okays-doubling-of-new-bongaigaon-agthori-via-rangiya-railway-line/1668395.html

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191849

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=368668