सीएसआर मेला

Anant Geete Inaugurates CSR Fair 2017

प्रश्न-4-6 मई 2017 तक सीएसआर मेला कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) बंगलुरू
(c) जयपुर
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 मई, 2017 को केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री अनंत गीते ने नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में तीन दिवसीय (4-6 मई, 2017 तक) सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) मेले का उद्घाटन किया।
  • इस मेले का आयोजन भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय के लोक उद्यम विभाग एवं पीएचडी चैंबर द्वारा ओएनजीसी के सहयोग से किया जा रहा है।
  • इसका उद्देश्य कॉरपोरेट क्षेत्र के अग्रणी लोगों, संगठनों, क्रियान्वयनकारी एजेंसियों और व्यावसायिक विशेषज्ञों के लिए एक ऐसा प्रमुख प्लेटफॉर्म मुहैया कराना, जहां वे जमीनी स्तर पर सीएसआर परियोजनाओं के सहभागिता क्रियान्वयन से संबंधित समस्याओं के व्यावहारिक समाधानों से अवगत हो सकें।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161543
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161476
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60754
https://twitter.com/AnantGeeteSS/status/860007341449592833
http://www.dpe.nic.in/importantdocument/corporate-social-responsibility-csr-fair-2017