आंध्र प्रदेश में बिजली परियोजना हेतु एआईआईबी द्वारा प्रदत्त ऋण

AIIB grants $160 mn for Andhra Pradesh power project

प्रश्न-हाल ही में एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) के निदेशक मंडल द्वारा आंध्र प्रदेश में एक बिजली परियोजना हेतु कितनी राशि के ऋण को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 155 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 160 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 165 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 मई, 2017 को एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB-Asian Infrastructure Investment Bank) के निदेशक मंडल द्वारा आंध्र प्रदेश के पॉवर फॉर आल बिजली परियोजना हेतु 160 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह किसी भारतीय परियोजना के लिए इस बैंक द्वारा प्रदत्त पहला ऋण है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य आंध्र प्रदेश में बिजली पारेषण एवं वितरण प्रणाली को मजबूत बनाना है।
  • पॉवर फॉर आल (24×7) परियोजना भारत सरकार के पॉवर फॉर आल प्रोग्राम का हिस्सा है।
  • यह परियोजना वर्ष 2014 में शुरू हुई थी।
  • इस परियोजना के तहत पांच वर्ष के भीतर चयनित राज्यों के सभी उपभोक्ताओं के लिए कुशल, विश्वसनीय और सस्ती बिजली आपूर्ति प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित है।
  • कार्यक्रम को निष्पादित करने हेतु चयनित राज्यों में से आंध्र प्रदेश पहला राज्य है।
  • यह परियोजना विश्व बैंक द्वारा सह-वित्त पोषित है।
  • ध्यातव्य है कि एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक एक बहुपक्षीय विकास बैंक है। इस बैंक की प्राधिकृत पूंजी 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।
  • इस बैंक की औपचारिक स्थापना 25 दिसंबर, 2015 को हुई थी।
  • भारत सहित 57 देश इसके भावी संस्थापक संदस्य थे।
  • अब इसके सदस्य देशों की संख्या 70 है।
  • इस बैंक का मुख्यालय बीजिंग चीन में है।
  • चीन के बाद भारत इस बैंक में दूसरा सबसे बड़ा शेयर धारक है।
  • बैंक के वर्तमान अध्यक्ष जिन लिकुन हैं।

संबंधित लिंक
https://www.aiib.org/en/news-events/news/2017/20170503_001.html
http://news.xinhuanet.com/english/2017-05/03/c_136253797.htm
http://paisa.khabarindiatv.com/article/aiib-grants-160-million-dollar-loan-for-andhra-pradesh-power-project/
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/aiib-grants-160-mn-for-andhra-pradesh-power-project/article9678140.ece