सीआरआईआईआईओ 4 गुड मॉड्यूल

प्रश्न – 28 सितंबर‚ 2023 को सीआरआईआईआईओ 4 गुड मॉड्यूल के लांच के अवसर पर किसने नरेंद्र मोदी स्टेडियम‚ अहमदाबाद में 1000 से अधिक स्कूली बच्चों के साथ सीआरआईआईआईओ 4 गुड का पहला शिक्षण मॉड्यूल साझा किया?
(a) पीयूष गोयल
(b) प्रफुल्ल पंशेरिया
(c) स्मृति मंधाना
(d) हरमनप्रीत कौर
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • सीआरआईआईआईओ 4 गुड लैंगिक समानता को बढ़ावा देने‚ लड़कियों को जीवन कौशल से अवगत कराने और खेलों में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए 8 क्रिकेट-आधारित एनीमेशन फिल्मों की एक शृंखला है।
  • आठ मॉड्यूल के विषयों में नेतृत्व‚ समस्या समाधान‚ आत्मविश्वास‚ निर्णय लेना‚ बातचीत‚ सहानुभूति‚ टीम वर्क और लक्ष्य निर्धारण शामिल हैं।
  • ध्यातव्य है कि भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना आईसीसी-यूनिसेफ सीआरआईआईआईओ 4 गुड पहल की सेलिब्रिटी समर्थक हैं।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1961729