खिलाड़ी वर्ग अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम के लिए नामांकित पहले एशियाई पुरुष खिलाड़ी

प्रश्न – सितंबर‚ 2023 में कौन-सा खिलाड़ी‚ खिलाड़ी वर्ग में अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम के लिए नामांकित होने वाला पहला एशियाई पुरुष खिलाड़ी बन गया है?
(a) महेश भूपति
(b) लिएंडर पेस
(c) चांग यू
(d) वू यिबिंग
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • इंटरनेशनल टेनिस हॉल हॉफ फेम (ITHF), टेनिस खेल को समर्पित एक प्रतििष्ठत संस्थान और संग्रहालय है।
  • यह न्यूपोर्ट‚ रोड आइलैंड‚ संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।
  • यह संस्थान टेनिस के लिए आधिकारिक हॉल ऑफ फेम के रूप में कार्य करता है।
  • इसके द्वारा टेनिस में उत्कृष्ट व्यक्तियों और संगठनों की उपलब्धियों एवं योगदान को प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/sports/tennis/leander-paes-becomes-first-asian-man-to-be-nominated-as-player-to-international-tennis-hall-of-fame-101695748640609.html

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/tennis/top-stories/leander-paes-becomes-first-asian-man-to-be-nominated-as-a-player-to-international-tennis-hall-of-fame/articleshow/10396895