सीआईएसएफ के नए महानिदेशक

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया?
(a) ओ.पी. सिंह
(b) दीपक चौहान
(c) राजेश रंजन
(d) राजेश नौटियाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2018 को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजेश रंजन ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के नए महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
  • उनका कार्यकाल 30 नवंबर, 2020 तक रहेगा।
  • वह वर्ष 1984 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं।
  • इससे पूर्व वह सीमा सुरक्षा बल (BSF) में विशेष महानिदेशक थे।
  • इस पद पर उन्होंने ओ.पी. सिंह का स्थान लिया, जो वर्तमान में उ.प्र. के पुलिस महानिदेशक (DGP) हैं।
  • CISF की स्थापना वर्ष 1969 में हुई थी।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/india/ips-officer-rajesh-ranjan-appointed-dg-cisf/articleshow/63700776.cms
http://www.cisf.gov.in/
http://www.cisf.gov.in/wp-content/uploads/2018-A/Message_from_Chief_of_CISF.pdf