11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन मीडिया लांच कार्यक्रम

प्रश्न-10 अप्रैल, 2018 को विदेश मंत्रालय के जवाहर लाल नेहरू भवन में 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का मीडिया लांच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अनुसार, 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a)  नई दिल्ली
(b) मॉरीशस
(c)  भोपाल
(d) नागपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2018 को विदेश मंत्रालय के जवाहरलाल नेहरू भवन में 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का मीडिया लांच कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • इसके अनुसार 18-20 अगस्त, 2018 के मध्य 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन मॉरीशस में किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘‘वैश्विक हिंदी और भारतीय संस्कृति’’ निर्धारित किया गया है।
  • 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में एक विषय ‘‘भोपाल से मॉरिशस’’ रखा गया है।
  • इसके अंतर्गत भोपाल में आयोजित 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन में गठित समितियां अपने कार्य का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगी।
  • इसका आयोजन विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मॉरीशस सरकार के सहयोग से किया जाएगा।
  • इस अवसर पर सम्मेलन की वेबसाइट एवं लोगो (Logo) का लोकार्पण भी किया गया।
  • भारत के अलावा मॉरीशस ही विश्व का एकमात्र देश है जो 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के आयोजन द्वारा तीसरी बार विश्व हिन्दी सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
  • इससे पूर्व अगस्त, 1976 में द्वितीय विश्व हिन्दी सम्मेलन तथा दिसंबर, 1993 में चतुर्थ विश्व हिन्दी सम्मेलन पार्टे लुई, मॉरीशस में आयोजित हुआ था।
  • गौरतलब है कि दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 10-12 सितंबर, 2015 को भोपाल (म.प्र.) में आयोजित हुआ था।
  • ज्ञातव्य है कि प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.bhasha.ptinews.com/news/1712467_bhasha
http://www.mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/29804/