उत्तर-पूर्व नीति मंच की पहली बैठक

प्रश्न-10 अप्रैल, 2018 को उत्तर-पूर्व नीति मंच की पहली बैठक कहां आयोजित हुई?
(a)  नई दिल्ली
(b) भुवनेश्वर
(c)  त्रिपुरा
(d) अगरतला
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2018 को उत्तर-पूर्व में विकास परियोजनाओं को प्रोत्साहन देने के लिए नवगठित उत्तर-पूर्व नीति मंच की पहली बैठक अगरतला, त्रिपुरा में आयोजित की गई।
  • बैठक की विषय-वस्तु-‘एक समृद्ध उत्तर-पूर्व क्षेत्र की दिशा में बढ़ना’ है।
  • इस बैठक की अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह द्वारा की गई।
  • ज्ञातव्य है कि देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के सतत आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने और क्षेत्र में विकास की स्थिति की समय-समय पर समीक्षा करने के उद्देश्य से फरवरी, 2018  में इस मंच का गठन किया गया था।

संबंधित लिंक
https://www.aninews.in/news/business/business/niti-forum-for-north-east-holds-first-meeting201804101215330002/
https://www.devdiscourse.com/Article/3414-first-meeting-of-the-niti-forum-for-north-east-will-be-held-in-agartala?reg=Global%20Edition