विश्व होम्योपैथी दिवस

प्रश्न-‘विश्व होम्योपैथी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a)  11 अप्रैल
(b) 10 अप्रैल
(c)  9 अप्रैल
(d) 13 अप्रैल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व होम्योपैथी दिवस’ (World Homeopathy Day) मनाया गया।
  • यह दिवस होम्योपैथी के संस्थापक जर्मनी के डॉ. क्रिश्चिन फ्रेडरिक सैमुएल हैनीमैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • इस अवसर पर 10 से 11 अप्रैल, 2018 के मध्य केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में दो दिवसीय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-नवाचार, विकास और प्रगतिः चालीस वर्षों से विज्ञान की खोज’’ (Innovate, Evolve, Progress: Exploring Science Since 40 years)।
  • ध्यान रहे कि प्रतिवर्ष की तरह 10 अप्रैल से विश्व होम्योपैथी सप्ताह भी मनाया जा रहा है जिसका समापन 16 अप्रैल, 2018 को होगा।
  • इस सप्ताह का मुख्य विषय ‘गर्भावस्था एवं बच्चे के जन्म के लिए होम्योपैथी’ (Homeopathy for Pregnancy and Child birth) निर्धारित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.worldhomeopathy.org/
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1528354
http://www.national-awareness-days.com/world-homeopathy-awareness-week/
http://whdccrh.in/