सिल्क एक्सपो-सिल्क कुंभ, 2018-19

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश में ‘सिल्क एक्सपो-सिल्क कुंभ 2018-19’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) लखनऊ
(b) आगरा
(c) वाराणसी
(d) नोएडा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर से 4 दिसंबर, 2018 के मध्य सिल्क एक्सपो-सिल्क कुंभ 2018-19 का आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन भवन, लखनऊ में किया गया।
  • इसका आयोजन उत्तर प्रदेश के रेशम विभाग ने किया।
  • इसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के रेशम उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने किया।
  • इसका आयोजन प्रदेश में रेशम उद्योग के माध्यम से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार उपलब्ध कराने, रेशम उद्योग का विकास कराने तथा जनसामान्य में रेशमी वस्त्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।
  • सिल्क एक्सपो में सिल्क ट्रेडर्स द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई और रेशम विभाग द्वारा रेशम कीट पालन एवं उत्पादन को प्रदर्शित किया गया।
  • इस एक्सपो में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश राज्य के 40 रेशम वस्त्र उत्पादकों एवं व्यापारियों द्वारा रेशम उत्पाद प्रदर्शित किए गए।
  • सिल्क एक्सपो-सिल्क कुंभ, 2018-19 में स्वायल टू सिल्क की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से रेशम उत्पादन से वस्त्र उत्पादन तक की सभी विधाओं को प्रदर्शित किया गया।
  • शुभारंभ अवसर पर मंत्री महोदय ने घोषणा की कि रेशम उद्योग को बढ़ावा देने हेतु रेलिंग मशीन के माध्यम से धागे का उत्पादन होगा एवं ककून का उत्पादन 300 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 500 मीट्रिक टन किया जाएगा।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5c0126a9-ff80-43c2-8dc1-45d60af72573.pdf