भारत सरकार-पेरू गणराज्य की सरकार में समझौता

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार और पेरू गणराज्य की सरकार के बीच सीमा शुल्क से जुड़े मामलों में सहयोग और पारस्परिक सहायता से संबंधित समझौते पर कहां हस्ताक्षर किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) लीमा
(d) सैन मार्टिन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2018 को भारत सरकार और पेरू गणराज्य की सरकार के बीच सीमा शुल्क से जुड़े मामलों में सहयोग और पारस्परिक सहायता से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते पर हस्ताक्षर मुंबई में संपन्न विश्व सीमा शुल्क संगठनों (डब्ल्यूसीओ) के नीतिगत आयोग की बैठक के 80वें सत्र के दौरान किए गए।
  • विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) के नीतिगत आयोग की बैठक के 80वें सत्र का आयोजन भारत सरकार के केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) द्वारा किया गया।
  • इस समझौते के अंतर्गत दोनों देशों के सीमा शुल्क प्राधिकरणों के बीच सूचना और खुफिया जानकारी साझा करने हेतु एक कानूनी ढांचा का प्रावधान है।
  • इससे सीमा शुल्क कानूनों को उचित ढंग से लागू करने के साथ-साथ सीमा शुल्क से जुड़े अपराधों की रोकथाम और जांच करने तथा इससे संबंधित प्रासंगिक जानकारियों को उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
  • पेरू दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप में स्थित है, जिसकी राजधानी लीमा है।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1554778