धर्मेश मेहता

प्रश्न-धर्मेश मेहता ने इस्तीफा दिया है-
(a) एक्सिस कैपिटल के MD एवं CEO पद से
(b) रिलायंस कैपिटल के MD पद से
(c) टाटा स्टील के CEO पद से
(d) इंफोसिस के CEO पद से
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2018 को ‘एक्सिस कैपिटल’ द्वारा इसके MD एवं CEO धर्मेश मेहता के इस्तीफे की घोषणा की गई।
  • साथ ही कंपनी के द्वारा सलिल पिटाले तथा चिराग नेगंधी को संयुक्त प्रबंध निदेशक और सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में प्रोन्नत किया गया है।
  • दोनों वर्तमान में वर्ष 2016 से एक्सिस कैपिटल में निवेश बैंकिंग के सह-प्रमुख रहे हैं।
  • ध्यातव्य है कि ‘एक्सिस कैपिटल’, एक्सिस समूह की कंपनियों के लिए होल्डिंग कंपनी है।

संबंधित लिंक…
https://www.livemint.com/Companies/elquoDMIfRSOczSEFXbiWM/Axis-Capital-CEO-Dharmesh-Mehta-steps-down.html?utm_source=scroll&utm_medium=referral&utm_campaign=scroll
https://www.moneycontrol.com/news/business/axis-capital-md-ceo-dharmesh-mehta-quits-3253531.html