सिएट क्रिकेट अवॉर्ड, 2017-18

प्रश्न-हाल ही में किसे वर्ष 2017-18 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया?
(a) आर. अश्विन
(b) शिखर धवन
(c) क्रिस गेल
(d) विराट कोहली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 मई, 2018 को प्रसिद्ध टायर एवं ट्यूब निर्माता कंपनी सिएट (CEAT) द्वारा मुंबई में आयोजित एक समारोह में वर्ष 2017-18 के सिएट क्रिकेट पुरस्कारों (CEAT Cricket Awards) का वितरण किया गया।
  • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को वर्ष 2017-18 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।
  • यह तीसरा अवसर है जब उन्होंने यह पुरस्कार हासिल किया।
  • इससे पूर्व उन्हें वर्ष 2011-12 और 2013-14 में भी यह पुरस्कार मिला था।
  • अन्य पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची इस प्रकार है-
  • इंटरनेशनल बैट्समैन ऑफ द ईयर-शिखर धवन
  • इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर-ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)।
  • टी-20 बॉलर ऑफ द ईयर-राशिद खान (अफगानिस्तान)
  • टी-20 बैट्समैन ऑफ द ईयर-कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
  • आउटस्टैंडिंग ईनिंग्स ऑफ द ईयर-हरमनप्रीत कौर
  • डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर-मयंक अग्रवाल
  • अंडर-19 प्लेयर ऑफ द ईयर-शुभमन गिल
  • पॉपुलर च्वाइस अवॉर्ड-क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-फारूख इंजीनियर (पूर्व प्रसिद्ध विकेटकीपर)।

संबंधित लिंक
https://www.news18.com/cricketnext/news/ceat-awards-virat-kohli-named-international-cricketer-of-the-year-1762209.html