सार्क देशों के कलाकार शिविर और पेंटिंग प्रदर्शनी का 7वां संस्करण

7th edition of SAARC Artists Camp & Exhibition of Paintings

प्रश्न-28-31 जुलाई, 2017 के मध्य सार्क देशों के कलाकार शिविर और पेंटिंग प्रदर्शनी का 7वां संस्करण कहां आयोजित किया गया?
(a) ढाका
(b) काठमांडू
(c) कोलंबो
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28-31 जुलाई, 2017 के मध्य ‘सार्क देशों के कलाकार शिविर और पेंटिंग प्रदर्शनी का 7वां संस्करण’ (7th Edition of SAARC Artists Camp & Exhibition of Paintings) काठमांडू, नेपाल में आयोजित किया गया।
  • इस चार दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नेपाल सरकार तथा सार्क संस्कृति केंद्र, कोलंबो, श्रीलंका द्वारा किया गया।
  • इसका उद्घाटन नेपाल के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री जितेंद्र नारायण देव द्वारा किया गया।
  • इस कार्यक्रम में अफगानिस्तान को छोड़कर सार्क सदस्य देशों के लगभग 40 कलाकारों ने भाग लिया।
  • इसका उद्देश्य सदस्य देशों के बीच कला एवं संस्कृति के बीच आपसी सहयोग को बढ़ाना था।
  • ज्ञातव्य है कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) की स्थापना 8 दिसंबर, 1985 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय काठमांडू, नेपाल में है। वर्तमान में अमजद हुसैन बी. सियाल (Amjad Hussain B.Sial) सार्क के महासचिव हैं।
  • सार्क के 8 सदस्य देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://airworldservice.org/english/archives/51441
http://ddnews.gov.in/international/7th-edition-saarc-artists-camp-exhibition-paintings-begins-kathmandu
http://www.myrepublica.com/news/24578/