सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना-2011 के अनंतिम आंकड़े जारी

Socio-economic and caste census 2011 provisional figures

प्रश्न-3 जुलाई, 2015 को केंद्र सरकार द्वारा जारी सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, देश में शहरी एवं ग्रामीण दोनों को मिलाकर कुल कितने करोड़ परिवार हैं?
(a) 32.05 करोड़
(b) 24.39 करोड़
(c) 25.49 करोड़
(d) 26.40 करोड़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2015 को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह द्वारा ग्रामीण भारत के लिए ‘सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना-2011’ (Socio Economic and Caste Census-2011) के अनंतिम आंकड़े जारी किए गए।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1932 में हुई जाति जनगणना के बाद ये अपनी तरह की पहली सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना है जिसमें ग्रामीण भारत के परिवारों को शामिल किया गया है।
  • यह पहली डिजिटल (पेपर रहित) जनगणना है।
  • ज्ञातव्य है कि‘सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना-2011’ 29 जून, 2011से ग्रामीण विकास मंत्रालय की अगुवाई में प्रारंभ की गई थी।
  • यह सामाजिक आर्थिक जाति आधारित जनगणना देश के 640 जिलों में संपन्न हुई।
  • इस रिपोर्ट के प्रमुख बिन्दु निम्न हैं-
  • देश में शहरी और ग्रामीण दोनों को मिलाकर कुल 24.39 करोड़ परिवार हैं।
  • ग्रामीण इलाकों में कुल 17.91 करोड़ परिवार हैं, अर्थात लगभग 73% परिवार ग्रामीण हैं।
  • 5.37 करोड़ अर्थात 29.97 प्रतिशत ग्रामीण परिवार भूमिहीन हैं।
  • 51.14 प्रतिशत ग्रामीण परिवार दिहाड़ी मजदूरी पर तथा 30.10 प्रतिशत ग्रामीण परिवार कृषि पर निर्भर हैं।
  • जिसमें से 6.75 प्रतिशत महिलाएं दिहाड़ी मजदूरी पर तथा 3.05 प्रतिशत महिलाएं कृषि पर आधारित हैं।
  • सिर्फ 4.58 प्रतिशत ग्रामीण परिवार आयकर जमा करते हैं।
  • देश के ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 5 प्रतिशत लोग सरकारी नौकरी करते हैं।
  • 74.49 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों की मासिक आय 5,000 से कम है।
  • जबकि 17.18 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों की आय 5,000-10,000 तक है।
  • 8.29 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों की मासिक आय 10,000 से ज्यादा है।
  • केवल 20.69 प्रतिशत ग्रामीण घरों के पास कार या अन्य वाहन है।
  • 11.04 प्रतिशत ग्रामीण घरों में रेफ्रीजरेटर है।
  • 68.35 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास मोबाइल फोन है।
  • 48.15 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या महिलाओं की है।
  • 35.73 प्रतिशत ग्रामीण आबादी अशिक्षित है जो कि भारत की जनगणना- 2011 के आंकड़ों के 32 प्रतिशत से ज्यादा है।
  • इन आंकड़ों के अनुसार, 10 करोड़ 69 लाख परिवार वंचित श्रेणी के हैं।
  • लगभग 30 प्रतिशत ग्रामीण परिवार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.secc.gov.in/welcome
http://www.secc.gov.in/staticReport
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=122963

5 thoughts on “सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना-2011 के अनंतिम आंकड़े जारी”

  1. Secc 2011 का पारिवारिक ड्राफ्ट सूची कैसे प्राप्त करें।
    Block कोढ़ा District. कटिहार, बिहार का सूची प्राप्त करना चाहता हूँ।

  2. 2011 arthik samajik jangarna puri tarah se sahi nahi hai ,isme bahut se gareeb pariwar ke log chhoot gaye hai, jinaka antoday ration card hai , unaka bhi nam is list me nahi hai, isliye mai sarkar se gujaris karata ho ki dubara se yeh jangarn karayi jaye or is jangarna me sabhi gareeb pariwaro ko samil kiya jaye ( ambrish giri ,azamgarh )

  3. social and ecconomic survey 2011 is not real as the survey team made the report without actual door to door survey.Let me present an example of my survey report.I am residing at VILLAGE-PARASI,P.O+P.S-ICHAK,DIST-HAZARIBAGH,in Jharkhand.My ecconomical condition is poor as I am unemployed but I am unable to get my RATION CARD and several ecconomically sound family members are getting their ration card. Let me know please what to do now?

Comments are closed.